Maharaja Ranjit Singh College
of Professional Sciences, Indore

Affiliated to DAVV Indore & RGPV Bhopal | NAAC Accredited B++(2.99)

Handmade Product Competition


काॅलेज के इनोवेशन कौंसिल द्वारा  स्कूल और काॅलेज स्टूडेंट्स के लिए हैंड मेड प्रोडक्ट कम्पटीशन आयोजित की गयी। इसमें स्कूल और काॅलेज की 35 टीमों के 61 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। काम्पीटिशन में सेंट पाॅल इंस्टीट्यूट की जिंसी आर्य प्रथम, मैडिकेप्स काॅलेज की तनीषा पाटीदार, संजना मुदलियार  द्वितीय रहे। इन्हें क्रमश: 2 हजार और 1 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।स्कूल समूह में वैष्णव स्कूल के प्रियांश नामदेव और मंथन मालवीय प्रथम,  माता गुज़री पब्लिक स्कूल की अविका  पंवार और ललिता सुनहरी द्वितीय और आर्मी पब्लिक स्कूल की निशा सोमानी और निकिता सिंह तृतीय रहे। इन्हें क्रमश: 2 हजार, 1 हजार और 5 सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रारंभ में अनुभूति सेवा सदन की छात्राओं ने वंदे मातरम की 150 वर्षगांठ पर वंदेमातरम राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। स्पर्धा का शुभारंभ कालेज के सीईओ श्री सतविंदर सिंह, प्राचार्य डा आनंद निघोजकर, डायरेक्टर डा इरा बापना, डा अनिल गुप्ता, निर्णायक संगीता कोठारी और सलोनी दुग्गल ने किया। स्पर्धा का संयोजन डा संदीप कौर, डा सुप्रिया बंडी, डा मनोज जोशी, प्रो प्रवीण शर्मा और पूरे ऋचा जोशी ने किया। स्पर्धा के दौरान विद्यार्थी की पेंटिंग  3 हजार और 2 हजार रुपये में क्रय की गयी। इसके अलावा दर्शकों ने और भी खरीदारी की। इस अवसर पर डा शीतल भसीन, डा दीपक शर्मा, डा शैलेश हिरवे, डा मितेश चौधरी, डा दीप्ति बडजात्या, डा शिफा गोयल, प्रो महिमा जैन, प्रो दीपांशु पांडे सहित अनेक प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन भुवनेश्वरी तिवारी और तुषार मीणा ने किया। आभार प्रो ऋचा जोशी ने मान।

Event Info

  • Date: Nov 07, 2025
  • Time: 10:00:00
  • Location: College Campus
Event Ended